तापमान में 1 से 2 डिग्री का उतार चढ़ाव बने रहने के आसार
कानपुर,14 दिसम्बर (हि.स.)। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले पांच दिनों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के साथ तापमान में 1 से 2 डिग्री का उतार चढ़ाव बने रहने के आसार हैं। लेकिन वर्षा की कोई संभावना नहीं है। यह जानकारी गुरुवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।
उन्होंने बताया कि कानपुर मंडल के आसपास गुरुवार दिन का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा। सापेक्षिक आर्द्रता की बात की जाए तो अधिकतम 95 प्रतिशत और न्यूनतम 45 प्रतिशत रहा। हवा की औसत गति 2.7 किलोमीटर प्रति घंटा रही और हवा की दिशा दक्षिण पश्चिम थी।
देश भर में मौसम प्रणाली
सीएसए के कृषि मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 16 दिसंबर के आसपास पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अजय/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।