बूथ जितना सशक्त, परिणाम उतना ही शानदार : संजय भाटिया

बूथ जितना सशक्त, परिणाम उतना ही शानदार : संजय भाटिया
WhatsApp Channel Join Now
बूथ जितना सशक्त, परिणाम उतना ही शानदार : संजय भाटिया


लड़ाई देश को ताकतवर बनाने व देश को कमजोर करने वालों के बीच

सुलतानपुर,22 अप्रैल (हि.स.)। बूथ जितना सशक्त होगा, उतना ही परिणाम ऐतिहासिक व शानदार होगा। 2019 के चुनाव में पार्टी को प्राप्त मतों से 10 प्रतिशत अधिक मत बढ़ाने के लिए हमें कार्य करना है। चुनावी युद्ध के दौरान लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति व कोर कमेटी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। यहां परआक्रामक रणनीति बनाकर जमीन पर क्रियान्वयन किया जाता है।

यह कहना है बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी व करनाल के सांसद संजय भाटिया का। वह सोमवार को गोलाघाट स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर आयोजित लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति तथा लोकसभा कोर समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नव मतदाता, सोशल,आईटी व मीडिया, युवा, महिला व लाभार्थी व झुग्गी झोपड़ी संपर्क समेत 29 विभागों की वन टू वन समीक्षा की। उन्होंने कहा देश को प्यार व ताकतवर होते देखने वाला हर समाज का व्यक्ति भाजपा को वोट करेगा।

श्री भाटिया ने कहा विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है। उनका एजेंडा झूठ बोलना, भ्रमित करना व जाति का कार्ड खेलना है। हमारा एजेंडा राष्ट्रवाद, विकसित भारत बनाने व गरीब को मजबूत करने का है। यह लड़ाई देश को तोड़ने व कमजोर करने का सपना देखने वालों व देश को ताकतवर बनाने वालों के बीच है। देश को ताकतवर व विकसित भारत का सपना देखने वाले भाजपा के साथ हैं। उन्होंने कहा बूथ व बूथ समिति जितनी सशक्त होगी, परिणाम भी उतना शानदार होंगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने स्वागत भाषण बैठक की रुपरेखा रखी। बैठक को जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री मीना चौबे, लोकसभा प्रभारी के केके सिंह, लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कहा सभी विभाग के सदस्य सक्रियता से कार्य करें। पार्टी प्रत्याशी सांसद मेनका को ऐतिहासिक मतों से जिताना कार्यकर्ताओं का लक्ष्य होना चाहिए।

इस मौके पर विधायक विनोद सिंह, राजेश गौतम, करूणा शंकर द्विवेदी,सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /दयाशंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story