महाकुंभ से प्रदेश को मिला सवा तीन लाख करोड़ का राजस्व: पर्यटन मंत्री

WhatsApp Channel Join Now
महाकुंभ से प्रदेश को मिला सवा तीन लाख करोड़ का राजस्व: पर्यटन मंत्री


फिरोजाबाद, 1 मार्च (हि.स.)। प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को फिरोजाबाद में कहा कि महाकुंभ में 66 करोड़ लोगों ने स्नान कर एक कीर्तिमान हासिल किया है। महाकुंभ से प्रदेश को सवा तीन लाख करोड़ का राजस्व मिला है।

उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह शनिवार को फिरोजाबाद के जसराना तहसील के अंतर्गत ग्राम कुंजपुर पतारा में कुमार मिल्क प्रोटीन (प्रा.) लिमिटेड की नई यूनिट के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंचे थे। उन्होंने यूनिट का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस यूनिट से ग्रामीणों को दूध की अच्छी कीमत मिलेगी तथा रोजगार का मौका भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश सरकार खड़ी हुई है। डेयरी के क्षेत्र में फिरोजाबाद जिले में बहुत संभावना है। इससे रोजी, रोजगार बढ़ता है। महिला सशक्तिकरण में इसका बहुत बड़ा फैक्टर है क्योंकि यदि दूध बिकता है तो उसका जो पैसा आता है, उससे महिलाओ में ललक पैदा होती है तथा इन महिलाओं के द्वारा ही सेविंग करके इस धन को बचाया जाता है। यह पैसा विपत्ति में पैसा काम आता है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में महाकुंभ का समापन हुआ है। जहां 66 करोड़ से अधिक लोगों ने प्रयागराज में स्नान कर एक कीर्तिमान स्थापित किया। जितने लोगों ने स्नान किया उस आबादी के हिसाब से कई देशों की आबादी कम है। मोदी योग़ी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनेगा। महाकुंभ से प्रदेश को सवा तीन लाख करोड़ का राजस्व मिला है।इस मौके पर संचालक अश्वनी कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप, डा संजीव आहूजा, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story