नाट्य जाणता राजा के मंचन से समाज को शिक्षा के साथ साथ दीक्षा भी मिलेगी: रमेश

नाट्य जाणता राजा के मंचन से समाज को शिक्षा के साथ साथ दीक्षा भी मिलेगी: रमेश
WhatsApp Channel Join Now
नाट्य जाणता राजा के मंचन से समाज को शिक्षा के साथ साथ दीक्षा भी मिलेगी: रमेश


नाट्य जाणता राजा के मंचन से समाज को शिक्षा के साथ साथ दीक्षा भी मिलेगी: रमेश


वाराणसी,19 नवम्बर (हि.स.)। छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित महानाट्य जाणता राजा का मंचन 21 से 26 नवम्बर के बीच होगा। प्रतिदिन सायं 5.30 से 8.30 बजे तक एम्फी थियेटर मैदान बीएचयू में महानाट्य की प्रस्तुति होगी। महानाट्य की प्रस्तुति को लेकर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के काशी प्रांत प्रचारक रमेश ने आयोजन समिति के सदस्यों से कार्यक्रम स्थल पर विमर्श किया। नाट्यमंचन के लिए बने मंच और तैयारियों का निरीक्षण कर प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि शिवाजी पर आधारित नाट्य जाणता राजा के मंचन से समाज को शिक्षा के साथ साथ दीक्षा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में बड़ी तेजी से राष्ट्र भक्ति की धारा का प्रवाह बढ़ रहा है जो एक शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि आज नई पीढ़ी को छत्रपति शिवाजी महाराज के संस्कारों से सीख लेने की आवश्यकता है।

प्रांत प्रचारक ने आयोजन समिति के प्रमुख सदस्यों से मुख्य बिंदुओं पर सुझाव दिए और सुझाव मांगे। उन्होंने प्रतिदिन 10 हजार दर्शकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इस पर भी विमर्श किया। आयोजन से जुड़े सेवा भारती के काशी प्रान्त महामंत्री जियुत राम विश्वकर्मा ने कहा कि सेवा भारती सेवा क्षेत्र में निरन्तर कार्य करती है । उसी की अगली कड़ी इस नाट्यमंचन से जुटने वाली है। इस दौरान आयोजन सचिव अनिल किंजवेकर, हरिनारायण विसेन,सतीश जैन,राघव मिश्र,समीर गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story