सुलतानपुर में राष्ट्र सेविका समिति की बहनों का शनिवार को निकलेगा पथ संचलन, जगह-जगह होगी पुष्पवर्षा

सुलतानपुर में राष्ट्र सेविका समिति की बहनों का शनिवार को निकलेगा पथ संचलन, जगह-जगह होगी पुष्पवर्षा
WhatsApp Channel Join Now


सुलतानपुर में राष्ट्र सेविका समिति की बहनों का शनिवार को निकलेगा पथ संचलन, जगह-जगह होगी पुष्पवर्षा


सुलतानपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्र सेविका समिति, काशी प्रांत का सात दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का पथ संचलन कार्यक्रम 30 दिसंबर यानी शनिवार अपराह्न 3 बजे जिला मुख्यालय के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार से निकलेगा।

राष्ट्र सेविका समिति, काशी प्रांत के सुलतानपुर विभाग कार्यवाहिका ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्र सेविका समिति काशी प्रांत द्वारा 25 से 31 दिसंबर तक यानी सात दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का आयोजन इंस्टीट्यूट नर्सिंग ऑफ़ पैरामेडिकल कॉलेज टाटियां नगर सुलतानपुर में चल रहा है। 30 दिसंबर यानी शनिवार अपराह्न तीन बजे पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार से पथ संचलन निकलेगा। यह संचलन तिकोनिया पार्क चौराहा होते हुए डाकखाना चौराहा, गंदा नाला रोड, जिला अस्पताल गेट के सामने से होते हुए बस स्टॉप, गोलाघाट, दीवानी चौराहा से होकर फिर पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार पर समाप्त होगा। इस मौके पर जगह-जगह माताओं, बहनों द्वारा स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की जाएगी। प्रशिक्षण वर्ग में काशी प्रांत के सुलतानपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़ विभाग के कुल 447 बहने प्रशिक्षण ले रही हैं। इसमें 25 शिक्षिका एवं 28 व्यवस्था प्रमुख बहनें शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता

/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story