विंध्याचल में आठ फीट का अजगर दिखने से हड़कंप, रात में निकलता है शिकार पर

WhatsApp Channel Join Now
विंध्याचल में आठ फीट का अजगर दिखने से हड़कंप, रात में निकलता है शिकार पर


मीरजापुर, 4 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में विंध्याचल थाना क्षेत्र के चिकानटोला स्थित पकरीतर मुहल्ले में इन दिनों एक विशाल अजगर के देखे जाने से दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह अजगर करीब आठ से 10 फीट लंबा है और रात के समय भोजन की तलाश में गलियों में घूमता दिखाई देता है। जैसे ही किसी की आहट मिलती है, वह नाली या किसी अंधेरे कोने में जाकर छिप जाता है।

रैंबो पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रदीप मिश्र ने मंगलवार काे बताया कि मुहल्ले के लोग पिछले कई दिनों से भयभीत हैं। बच्चे सुबह स्कूल और कोचिंग के लिए निकलते हैं तथा शाम को लौटते समय अंधेरा हो जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों में यह भी चर्चा है कि अजगर अब बस्ती के भीतर तक आने लगा है।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और वन विभाग से तत्काल कार्रवाई करते हुए अजगर को पकड़ने और इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते विभाग ने कदम नहीं उठाया, तो किसी अप्रिय घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story