गंगा में डूबे डिप्टी डायरेक्टर स्वास्थ्य विभाग आदित्य वर्धन की तलाश जारी
कानपुर,01 सितम्बर (हि.स.)। नानामऊ गंगा घाट पर स्नान करते समय शनिवार को गंगा में डूबे स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर आदित्य वर्धन सिंह की तलाश जारी है। रविवार सुबह से उनकी तलाश में 30 गोताखोरों को लगाया गया है। लेकिन अब तक कोई पता नहीं पाया है।
सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि 31 अगस्त को बिल्हौर थाना क्षेत्र में स्थित नानामऊ गंगा घाट पर स्नान करने लखनऊ के रहने वाले तीन व्यक्ति आदित्य वर्धन सिंह उर्फ गौरव पुत्र रमेश चंद्र सेक्टर 16 /1435 इंदिरा नगर लखनऊ मूल निवासी खमोली थाना बांगरमऊ उम्र करीब 45 वर्ष व अपने दो मित्रों के साथ आए थे। गंगा में स्नान करते समय आदित्य वर्धन सिंह उर्फ गौरव डूब गए। उनके मित्रों द्वारा शोर मचाए जाने पर गोताखोर व नाविकों द्वारा तलाश किये पर मिले नहीं। रविवार सुबह उनकी तलाश में एसडीआरएफ उत्तर प्रदेश एवं फ्लड यूनिट की टीम की मदद से तलाश कराया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।