तल्ख धूप ने टेके घुटने, वैशाख पूर्णिमा पर विंध्यधाम में श्रद्धालुओं का रेला
मीरजापुर, 23 मई (हि.स.)। वैशाख पूर्णिमा पर गुरूवार को विंध्यवासिनी दरबार में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। चिलचिलाती धूप की परवाह किए बगैर देवी धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने बड़े ही श्रद्धा भाव से मां के चरणों में मत्था टेका। माता के भव्य स्वरूप का दर्शन पाकर दर्शनार्थी निहाल हो उठे।
विंध्यधाम के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान-ध्यान के बाद नारियल, चुनरी, माला फूल व प्रसाद लेकर श्रद्धालु मंदिर की ओर जाने वाले विभिन्न मार्गों पर कतारबद्ध रहे। किसी ने झांकी तो किसी ने गर्भगृह पहुंचकर विधिवत मां का दर्शन पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की। भोर की मंगला आरती के बाद से ही शुरू हुआ दर्शन पूजन का सिलसिला लगातार जारी रहा। तल्ख धूप के बावजूद दूरदराज से आए दर्शनार्थियों में मां विंध्यवासिनी के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। माता के जयकारे से पूरा परिसर गुंजायमान रहा। जगत जननी का दर्शन पूजन करने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने परिसर में विराजमान समस्त देवी देवताओं का श्रद्धा भाव से पूजन किया। विंध्य दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।