जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी का राेका गया वेतन

WhatsApp Channel Join Now

गोरखपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)l जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने आईजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही बरतने व रुचि न लेने के कारण जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी श्रद्धा मिश्रा का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि लगातार निर्देश दिए जाने के बावजूद जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय लोक शिकायत अनुभाग-5 उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों का न तो पालन किया जा रहा और न ही जन शिकायतों का निराकरण गंभीरतापूर्वक कराने हेतु रुचि ली जा रही है। यह अत्यंत खेदजनक एवं आपत्तिजनक है,बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने बताया कि पर्याप्त समय मिलने के बाद भी नियत अवधि तक कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिससे प्रकरण डिफॉल्टर हो गया, जिससे जनपद की रैंकिंग भी प्रभावित होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Share this story