बाराबंकी में भरभरा कर छत गिरी, चार सदस्य मलबे में दबे

बाराबंकी में भरभरा कर छत गिरी, चार सदस्य मलबे में दबे
WhatsApp Channel Join Now
बाराबंकी में भरभरा कर छत गिरी, चार सदस्य मलबे में दबे


बाराबंकी,17 जून(हि.स.)। रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्रांर्गत भोजपुर मजरे सादुल्लापुर में सोमवार भोर के वक्त भरभराकर छत गिर गयी। मलबे के नीचे दबकर पति-पत्नी और दो बच्चें दब गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

रविवार की रात में सराफ अली अपनी पत्नी परवीन बेटी,शबनम और बेटे इमरान के साथ छत पर सोने रहे थे। सोमवार सुबह चार बजे अचानक छत भरभराकर गिरी और उस पर सो रहे सभी लोग मलबे में दब गए। छत गिरने की तेज आवाज से आसपास के ग्रामीण जाग गए और सराफ अली के घर के पास पहुंचे। मलबे में दबे परिवारों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से सभी को राम सनेही घाट सीएससी में भर्ती कराया गया।

घायलों की हालत गंभीर बताते हुए डाॅक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में शबनम की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story