गौरव यात्रा निकालकर मांगा गोंड जाति का प्रमाण पत्र
मीरजापुर, 09 अगस्त (हि.स.)। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा, गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन व आदिवासी विकास समिति ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को सिटी क्लब से गौरव यात्रा निकाली। गौरव यात्रा सिटी क्लब से आरंभ होकर संकटमोचन, वसलीगंज, घंटाघर, बसनही बाजार, द्वारका पैलेस, गिरधर चौराहा होते हुए राजकीय इंटर काॅलेज महुवारिया के पास समापन हुआ।
यात्रा के माध्यम से जिला प्रशासन से जाति प्रमाण पत्र गोंड आदिवासी को तत्काल जारी करने की मांग की गई। आदिवासियों ने गौरव यात्रा में नारे लगाते हुए कहा कि एक तीर एक कमान सारे आदिवासी एक समान, जल जंगल, जमीन हमारा है, यह हमें प्राणों से प्यारा है। यात्रा में अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा के प्रदेश महामंत्री रामप्यारे गोंड, गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन के अध्यक्ष रामभजन गोंड, आदिवासी विकास समिति के अध्यक्ष अमरनाथ, अखिल भारत गोंड आदिवासी संघ के रमेश गोंड समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।