लखनऊ के विकास नगर में तीसरी बार धंसी सड़क
लखनऊ, 07 जुलाई(हि.स.)। लखनऊ में बारिश से सड़क के नीचे मिट्टी बह जाने की घटना से विकास नगर के सेक्टर दो में सड़क धंस गयी। बीते दो वर्षों में विकास नगर में सड़क धंसने की यह तीसरी घटना है।
विकास नगर सेक्टर दो निवासी अजय ने बताया कि दिन के वक्त उनके आंखों के सामने सड़क नीचे की ओर धंसती गयी और कुछ ही मिनटों में वहां एक बड़ा सा गड्ढ़ा हो गया। सड़क धंसने के बाद वहां पुलिस बैरेकेटिंग लगा दी गई है। कुछ मिनटों के बाद नगर निगम, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फोन से सूचित किया गया। मौके पर विकास नगर थाने की पुलिस टीम पहुंची, जिन्होंने धंसी सड़क की घेरेबंदी कर दी।
अमित अग्रवाल ने कहा कि विकास नगर में दो वर्ष पूर्व ही गुलाचीन हनुमान मंदिर से विकास नगर की ओर मुड़ते हुए सड़क धंस गयी थी। तभी कुछ माह बाद ही सड़क बन सकी थी। फिर पिछले वर्ष ही विकास नगर के पावर हाऊस के निकट सड़क एक बार फिर से धंसी। इस बार तो हद ही हो गयी, सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी सड़क धंसेगी।
विकास नगर सेक्टर दो की घटना की सूचना मिलने पर नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सड़क के नीचे की मिट्टी बह जाने की वजह बतायी। कर्मचारियों ने बारिश के कारण मिट्टी बहने से सड़क कमजोर होने और धंसने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।