पनवाड़ी में पुष्प वर्षा कर हुआ कांवड़ियों का स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
पनवाड़ी में पुष्प वर्षा कर हुआ कांवड़ियों का स्वागत


पनवाड़ी में पुष्प वर्षा कर हुआ कांवड़ियों का स्वागत


महोबा, 6 अगस्त (हि.स.)। महाेबा में श्रावण मास के अवसर पर हर छाेर पर भोले के भक्तों की धूम मची हुई है। सभी जगह माहौल भक्तिमय नजर आ रहा है। मंगलवार को कांवड़ भरकर कांवड़िए पनवाड़ी कस्बा पहुंचे। लोगों ने कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर भंडारा का आयाेजन कर स्वागत किया।

पनवाड़ी कस्बा निवासी भोले के भक्त विशाल जायसवाल, आयुष गुप्ता, दीपक गुप्ता, अमन शर्मा, अमन अग्रवाल, गौरव सेन, समेत दर्जनों भोले के भक्तों ने मुहाना घाट से अपनी काँवड़ भरी और और डीजे में भगवान शंकर के भजनों में झूमते हुए राठ कस्बा होते हुए वापस पनवाड़ीे कस्बा पहुंचे। भाेले के भक्ताें का लाेगाें ने माला पहनाकर, पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कस्बा वासियों ने हर हर बम बम के जयकारे लगाए , जिससे पूरा कस्बा गुंजायमान हो गया। यात्रा कस्बा के मतानपुर स्थित बड़ी माता मंदिर पहुंची और भोले के भक्तों ने भोलेनाथ को जलाभिषेक किया। इस मौके पर भक्त रमेश चंद्र द्विवेदी, दीपेंद्र गुप्ता, भागवत तिवारी, ब्रजेंद्र गुप्ता , पूरन अनुरागी, पप्पू मिस्त्री ,राजेंद्र पालीवाल समेत भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

Share this story