पूर्वांचल विकास निधि के शेष कार्यों को शीघ्र कराए पूरा, नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई: गौरव कुमार

प्रयागराज,08 अप्रैल(हि.स.)। पूर्वांचल विकास निधि वित्तीय वर्ष 2022—23, 2023—24 और 2024—25 के राज्यांश एवं जिलान्श के तहत स्वीकृत कार्यों का मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने सभी विभागों की समीक्षा की और शेष बचे हुए कार्यों को अतिशीघ्र पूरा कराने का कड़ा निर्देश दिया है।
सीडीओ ने बताया कि ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को वर्ष 2022—23 में 62 कार्यों में 60 कार्य पूरा हो चुका है लेकिन दो कार्य में एक की धनराशि सुसंगत खाते में जमा करने तथा एक विवादित कार्य को एक सप्ताह में पूरा कराने का कड़ा निर्देश दिया गया है। यदि पूर्ण नहीं होता है उस धनराशि को धनराशि सुसंगत खाते में जमा करने का आदेश दिया है। वित्तीय वर्ष 2023—24 में 173 कार्यों में से 70 कार्य पूरा हो चुकें है। शेष कार्य को एक सप्ताह के अन्दर पूरा कराने का निर्देश दिया है। इसी तरह यूपी सिडको के वर्ष 2022—23 में 37 स्वीकृत कार्यों में सभी कार्य पूरा हो चुकें है। इस तरह सभी विभागों को कड़ा निर्देश दिया गया है कि बचे हुए कार्यों को अतिशीघ्र पूरा कराया जाय, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।
समीक्षा बैठक के दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अधिशाषी अभियंता नलकूप निर्माण खण्ड, कृषि रक्षा अधिकारी,अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण, परियोजनाधिकारी नेडा समेत सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल