नि:शुल्क हायर एजुकेशन की पांचवीं काउंसलिंग सकुशल संपन्न
गोरखपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। गोरखपुर शहर के डॉक्टर एहसान अहमद व मोहम्मद आकिब अंसारी के स्मार्ट स्किल ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन की तरफ से पूरे देश में चलाई जा रही नि:शुल्क हायर एजुकेशन की पांचवीं काउंसलिंग इस बार एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, पलवल हरियाणा में सकुशल संपन्न हुई।
पूर्वांचल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड आदि राज्यों के बच्चों ने इस काउंसलिंग प्रोग्राम में शिरकत की। काउंसलिंग प्रोग्राम में शिरकत करके हिंदुस्तान के अलग-अलग राज्यों से लगभग पाँच सौ बच्चों ने बहुत सारे पैरामेडिकल और इंजिनियरिंग कोर्सों में प्रवेश लिया। जिस कॉलेज में बच्चों ने प्रवेश लिया, उस कॉलेज के नाम से एग्रीमेंट लेटर और एन. ओ. सी. तुरंत बच्चों को प्रदान कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।