सपा को ठीक से सफा करने का काम करेगी जनता: केशव प्रसाद मौर्य
बोले- सपा, बसपा व कांग्रेस जैसी बीमारी को खत्म करना है
बदायूं, 04 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा को ठीक से सफा करने का काम करना। सपा, बसपा व कांग्रेस जैसी बीमारी को खत्म करना है। कन्नौज से ना अखिलेश जीतने वाले हैं, न ही रायबरेली से उनके दोस्त जीतने वाले हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सैफई परिवार वाले मुझ पर गुस्साए रहते हैं, चाहे सपा बहादुर अखिलेश हों जो विधानसभा में अपना आपा खो देते हैं, चाहे उनके चाचा शिवपाल या रामगोपाल हों वो कहते हैं कि केशव से साइकिल का पंक्चर बनवाएंगे, लेकिन मैंने कहा कि तुम्हारी साइकिलिया बचने ही नहीं देंगे तुम पंक्चर क्या बनवाओगे। उन्होंने दातागंज बदायूं में शनिवार को आंवला लोकसभा सीट से प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के एवं बदायूं लोकसभा सीट से प्रत्याशी दुर्विजय को जिताने का भी आह्वान किया।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा की गाली का जबाव गाली से नहीं देना है। आप सात मई को कमल का बटन दबाकर गाली का जबाव दीजिए। आप कमल खिलाइये। ये सब सपा, बसपा व कांग्रेस आईसीयू में पड़े हैं, इन्हें आक्सीजन नहीं देना है। अगर ये आक्सीजन पा गए तो फिर गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार फैलायेंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले सपा सरकार में बेटियों को मारकर लटकाया गया था। वह घटना ना मैं भूला हूं ना ही प्रदेश भूला है। उन्होंने कहा कि आपने भाजपा को आशीर्वाद दिया तो हमारी सरकार ने जो वादा किया था वो निभाया और आज जेल के अंदर गुंडे, अपराधी व माफिया हैं। जनता ने 2014 में कमल खिलाया। देश का प्रधानमंत्री गरीब मां-बाप के बेटे नरेंद्र मोदी को बनाया तो मोदी ने गरीब की भलाई के लिए काम किया।
श्री मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास का काम करते है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गारंटी दी है कि अबकी बार चार सौ पार के बाद तीन करोड़ और गरीबों के घर बनाऊंगा। चार जून के बाद सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत की सुविधा का ऐलान किया गया है। सभी के घर नल से जल पहुंचाने का काम मोदी ने किया है। मोदी जी का लक्ष्य युवा, किसान, महिला व गरीब की उन्नति है।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।