जीरो टाॅलरेंस की बात करने वाले अपराध रोकने में पूरी तरह फेल: अखिलेश यादव

WhatsApp Channel Join Now
जीरो टाॅलरेंस की बात करने वाले अपराध रोकने में पूरी तरह फेल: अखिलेश यादव


जीरो टाॅलरेंस की बात करने वाले अपराध रोकने में पूरी तरह फेल: अखिलेश यादव


जौनपुर, 08 अप्रैल (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले अपराध रोकने में पूरी तरह फेल हैं। आये दिन हत्या और बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं। पूरे प्रदेश में अशांति का माहाैल है। पुलिस ही अपराध कर रही है, पुलिस ही मुकदमा लिखा रही है। पुलिस एनकाउंटर के नाम पर हत्या कर रही है। मुख्यमंत्री को कुछ पता ही नहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उन्हें तो मोबाइल चलाना नहीं आता।

अखिलेश यादव मंगलवार को पिलकिछा टड़वा गांव पहुंचे। यहां पर उन्होंने ब्लॉक प्रमुख सरयू देई के पति धर्मराज यादव के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार विकास के हर मुद्दों पर विफल है। अपराध और अपराधी बेलगाम हैं। आलम यह है कि उनकी ही पार्टी के विधायक फटे कुर्ते में श्रीराम का दर्शन करने पहुंच रहे हैं। पत्रकार अगर सही ख़बरें प्रकाशित कर दें तो उन्हें जेल भेज दिया जाता है। महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है। रसोई गैस, पेट्रोल की कीमत नित्य बढ़ रही है। रोजगार के मामले में पूरी तरह से फेल है। जनता ने भी इन्हें नकार दिया है। आगामी 2027 के चुनाव में भाजपा का जड़ से सफाया तय है। पीडीए प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी।

उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि सरकार पहले एक फेज का ही इलेक्शन करा के देख ले। खुद समझ आ जायेगा। आगे कहा कि निर्वाध बिजली उनकी सरकार की देन है। वर्तमान सरकार बस घर-घर बिजली का मीटर लगाकर पैसे वसूल रही है। इंटरनेट का बेहतर नेटवर्क भी सपा की देन है। उन्होंने आधा अधूरा मेडिकल कॉलेज पर भी तंज कसा। डायल हंड्रेड और एंबुलेंस का भी दुर्पयोग जमकर हो रहा है। पत्रकारों द्वारा रेखा गुप्ता के विषय में सवाल उठाने का प्रयास किया गया तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि कौन रेखा गुप्ता मैं तो उन्हें नहीं जानता। जो जानते हों जाकर मिल आयें। उनसे जब वक्फ बोर्ड के फैसले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जितने लोग इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट गये हैं हम उनके साथ हैं। मैने तो पहले ही कहा था इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ही एक रास्ता बचता है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story

News Hub