नीट परीक्षा पर समाजवादी छात्र सभा ने लखनऊ में दिखाया दमखम

नीट परीक्षा पर समाजवादी छात्र सभा ने लखनऊ में दिखाया दमखम
WhatsApp Channel Join Now
नीट परीक्षा पर समाजवादी छात्र सभा ने लखनऊ में दिखाया दमखम


लखनऊ, 25 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा पर गुस्सा दिखाते हुए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। छात्र सभा ने दमखम दिखाकर लखनऊ पुलिस की बैरेकेटिंग पर चढ़ गये। नीट पर छात्रों का गुस्सा देखकर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकना चाहा तो जमकर नारेबाजी हुई।

छात्र सभा के प्रदर्शन में नेत्री पूजा शुक्ला पहुंची, जो पुलिसकर्मियों के दुर्व्यवहार की शिकार हो गयी। समाजवादी पार्टी की नेत्री पूजा शुक्ला ने पुलिस के व्यवहार को दोषपूर्ण बताते हुए उनके साथ अभद्रता होनी की बात की। पूजा ने उन्हें गलत तरीके से उठाने और कपड़ों सही से ना पकड़ने का आरोप लगाया।

समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने जीपीओ मार्ग पर पुलिसकर्मियों से झड़प की। छात्र सभा के पदाधिकारी आगे बढ़ने लगे तो पुलिस वालों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया किन्तु वे नहीं माने और आगे बढ़ गये। कुछ देर में माहौल आमने सामने वाला बन गया, जब अतिरिक्त पुलिसकर्मियों ने घेरेबंदी कर पदाधिकारियों को पकड़ कर पुलिस वाहन व व्रज वाहन में भर दिया।

विक्रमादित्य मार्ग से लेकर जीपीओ मार्ग तक समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं के अफरा तफरी और प्रदर्शन से यातायात व्यवस्था पर भी असर हुआ। राजभवन चौराहे पर यातायात की रफ्तार धीमी पड़ गयी। छात्र सभा के कुछ पदाधिकारियों के हाथों में लिये हुए झंडे सड़क पर गिर गये।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story