कांग्रेस से मुक्ति चाहती है देश की जनता : केशव प्रसाद मौर्य

कांग्रेस से मुक्ति चाहती है देश की जनता : केशव प्रसाद मौर्य
WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस से मुक्ति चाहती है देश की जनता : केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ, 03 दिसंबर (हि.स.)। देश के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को मिली शानदार जीत पर उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व का डंका बज रहा है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा देश की जनता कांग्रेस से मुक्ति चाहती है। मध्य प्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो रहा है। चुनावी रामभक्तों को जनता ने सबक़ सिखाया है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के मन में मोदी है,मोदी के मन में भारत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व और भाजपा की विचारधारा को विधानसभा चुनाव में समर्थन मिला है। देश में कमल की आंधी है,मोदी है तो मुमकिन है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा है। केन्द्र सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रही है।सरकारी योजनाओं का फायदा बिना भेदभाव के सबको मिल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story