देश की जनता नरेन्द्र मोदी की तीसरी बार हैट्रिक लगाने जा रही: अनुप्रिया पटेल
मीरजापुर, 27 अप्रैल (हि.स.)। नरेन्द्र मोदी के सामने देश में न कोई दूसरा नाम है और न ही कोई अन्य विकल्प। देश के मतदाताओं ने मन बना लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार हैट्रिक लगने जा रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को जनपद के ग्राम धनैता स्थित एक स्कूल एवं सीखड़ में एनडीए की समन्वय बैठक के दौरान यह विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए 400 सीटों के साथ जीत तो रही है, लेकिन हमें इस जीत को शानदार बनाना है। हर सीट पर भारी अंतर से जीत दर्ज करनी है।
श्रीमती पटेल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के 400 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हमारे लिए एक-एक सीट महत्वपूर्ण है और इसमें आप जैसे कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने आग्रह किया कि 2014 और 2019 की तरह इस बार भी हमें अपने बूथ को भारी अंतर से जितना है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।