बीएचयू में पांच घंटे की जटिल सर्जरी से मरीज को मिला नया जीवन
वाराणसी, 04 मार्च (हि.स.)। चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने पांच घंटे के जटिल ऑपरेशन के बाद मरीज को नया जीवन दिया।
देवरिया के भैसही गांव निवासी राजकुमार (23) ने तीन माह पूर्व गलती से बाथरूम साफ करने का तेजाब पी लिया। इसके बाद उसका मुंह और आहार नली जल गई। मरीज को जलने के छाले ठीक होने के बाद आहार नली में जबरदस्त सिकुड़न हो गई। यह सिकुड़न इतनी थी की खाना तो दूर मरीज अपना लार भी नहीं निगल पाता था और उसका वजन तेजी से घटने लगा।
ऐसी स्थिति में मरीज ने अपने पिता के साथ यहां सर्जरी विभाग के प्रो. विवेक श्रीवास्तव से संपर्क किया। बीमारी की जटिलता और मरीज के गिरते स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मरीज को तत्काल भर्ती किया गया और पोषण की कमी को पूरा करने के बाद दूरबीन विधि द्वारा ऑपरेशन कर नई आहार नली को गले और पेट में जोड़ा गया। ऑपरेशन प्रो मुमताज अंसारी और प्रो विवेक श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।
सोमवार को ऑपरेशन की जानकारी साझा करते हुए प्रो विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि यह ऑपरेशन तकरीबन 5 घंटे चला। जिसे दूरबीन द्वारा बड़ी आंत को काट कर सीने से गले तक ले जा कर गले में स्वस्थ आहार नली से जोड़ दिया गया।
प्रो. मुमताज ने बताया कि ऑपरेशन अपने आप में बहुत जटिल है पर अब दूरबीन की बेहतर सेवा और कौशल की वजह से इसे डॉक्टरों की टीम द्वारा बिना लंबा चीरा लगाए सफलता पूर्वक किया गया, जिसका श्रेय टीम के हर सदस्य को जाता है।
ऑपरेशन में सर्जरी विभाग के डॉ अरविंद के साथ एनेस्थीसिया के प्रो. रामबदन सिंह ने सहयोग दिया। टीम में डॉ अक्षय, डॉ जूली, डॉ शिवेंदु, डॉ आदि, डॉ हिमांशु राज, डॉ ऋतिक,डॉ उज्जवल, डॉ आशीष, डॉ महेंद्र और डॉ प्रतीक के साथ नर्सिंग ऑफिसर दिनेश सैनी, अपराजिता, पृथा मजूमदार और तकनीकी सहयोगी अविनाश ने सहयोग दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।