बुजुर्ग व दिव्यांगजन की राह होगी आसान! सहायक उपकरण बनेंगी मददगार

WhatsApp Channel Join Now
बुजुर्ग व दिव्यांगजन की राह होगी आसान! सहायक उपकरण बनेंगी मददगार


मीरजापुर, 07 नवम्बर (हि.स.)। केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने छानबे ब्लाॅक मुख्यालय पर मंगलवार को दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण किए जाने के लिए लगाए गए जांच शिविर का निरीक्षण किया। साथ ही शिविर की व्यवस्था परखी और बुजुर्गों का हाल भी जाना।

शिविर में भारत सरकार की ओर से एलमको की टीम के विशेषज्ञों की ओर से दिव्यांगों व वृद्धजनों की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत जरूरत के अनुसार निःशुल्क सहायक उपकरण दिए जाएंगे। शिविर में 60 वर्ष के बुजुर्गों के लिए तमाम प्रकार के सहायक उपकरण जैसे किसी बुजुर्ग की आंख कमजोर हो गई हो तो उसे चश्मा, दांत टूटने पर दांत या फिर चलने के लिए छड़ी, कमर बांधने वाली पेटी, सुनने में दिक्कत है तो कान की मशीन ऐसे तमाम सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रायः गरीब परिवार के बुजुर्गों को धन के अभाव में उपकरण लेने में असुविधा होती है। भारत सरकार यह सभी चीजें निःशुल्क उपलब्ध करा रही है। केंद्रीय मंत्री ने ग्राम प्रधानों से कहा कि शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन कराएं।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story