बेटी की डोली से पहले उठी माता-पिता की अर्थी, सड़क हादसे में मौत से मचा कोहराम

WhatsApp Channel Join Now
बेटी की डोली से पहले उठी माता-पिता की अर्थी, सड़क हादसे में मौत से मचा कोहराम


--सड़क हादसे ने छीना बेटी का सहारा, शादी की खुशियां बदली मातम में

मीरजापुर, 04 मार्च (हि.स.)। राजगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक हृदय विदारक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इमिलिया 84 गांव के पास हुआ, जब तेज रफ्तार टाटा मैजिक वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी।

दुर्घटना में 45 वर्षीय सूर्यपाल और उनकी 42 वर्षीय पत्नी नन्हकी गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया, लेकिन हालत गम्भीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल सोनभद्र रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी को वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

सबसे दुखद पहलू यह रहा कि मृतक दम्पत्ती अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे थे। 12 मार्च को बेटी की शादी तय थी और उसी सिलसिले में पति-पत्नी लूसा गांव गए थे। वे शादी की तैयारियों से लौट रहे थे, लेकिन यह यात्रा उनकी जिंदगी की आखिरी यात्रा बन गई। जिस घर से कुछ ही दिनों बाद बेटी की डोली उठने वाली थी, वहां माता-पिता की अर्थी उठने से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

मृतक सूर्यपाल मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उनके पांच बेटे और एक बेटी है, जिनकी पूरी जिम्मेदारी अब परिवार पर आ गई है। इस दु:खद घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने टाटा मैजिक वाहन को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। राजगढ़ थाना अध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि यह दुर्घटना तेज रफ्तार के कारण हुई और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

--गांव में पसरा सन्नाटा, लोगों की आंखें नम

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस घर में शादी की तैयारियां हो रही थीं, वहां अचानक मातम छा गया। बेटी की शादी की खुशियों के बीच माता-पिता की मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story