विपक्ष का समाज को गुमराह करने व नकारात्मक एजेंडा चलाने का प्रयास अब सफल नही होगा : भूपेंद्र सिंह

WhatsApp Channel Join Now
विपक्ष का समाज को गुमराह करने व नकारात्मक एजेंडा चलाने का प्रयास अब सफल नही होगा : भूपेंद्र सिंह


विपक्ष का समाज को गुमराह करने व नकारात्मक एजेंडा चलाने का प्रयास अब सफल नही होगा : भूपेंद्र सिंह


जौनपुर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। यूपी के जौनपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सीहीपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर विशेष चर्चा की तथा कार्यकर्ताओं को इस अभियान को गंभीरता से लेने के लिए निर्देशित किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैंने SIR को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की है। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे इस प्रक्रिया में भाजपा के कार्यकर्ता बीएलए 2 के रूप में लोगों को प्रेरित करें और इसका हिस्सा बने। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारी पार्टी का स्पष्ट मत है जो पात्र मतदाता है वह मतदाता सूची में शामिल हो और अपात्र मतदाताओं काे मतदाता सूची से हटवाया जाए।

उन्होंने कहा कि SIR को लेकर विपक्ष का एजेंडा समाज मे नकारात्मक एजेंडा चलाने का है, वह लोग संवैधानिक संस्थाओं के बारे में जिस तरह बयानबाजी करके देश के लोकतंत्र को कमजोर कर रहे है, इसको देश की जनता सब जानती है। जहां तक SIR का विषय है, यह एक संवैधानिक व्यवस्था है और प्रति वर्ष मतदाता पुनरीक्षण को लेकर अभियान चलता है। यह बीस वर्ष बाद विशेष अभियान है। आप सब ने देखा बिहार में जिस प्रकार से विपक्ष के लोगो ने SIR के विरोध में एक मार्च निकाला, लेकिन फाइनल मतदाता सूची का जब ड्राफ्ट प्रकाशित हुआ, उस पर किसी भी राजनीतिक दल ने कोई आपत्ति नहीं की।

चुनाव हुए और उसके बाद जिस प्रकार के परिणाम आए उन परिणामों के बाद सबको जगजाहिर है कि किस प्रकार इनका बर्ताव रहता है। इन सबका रोना गाना शुरू हो गया, संवैधानिक संस्थाओं पर लांछन लगाना शुरू कर दिया। उसके बाद ईवीएम, पुलिस प्रशासन सबको दोषी ठहराना शुरू कर दिया। विपक्ष अगर हारेगा तो संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह लगाएंगे और जीतेंगे तो कोई चर्चा नही करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष के लोगो से आग्रह किया है कि जो संवैधानिक व्यवस्था है हमे संवैधानिक व्यवस्था के साथ मिलकर आगे बढ़ना है। समाज में गुमराह करने व नकारात्मक एजेंडा चलाने का प्रयास अब सफल नहीं होगा।

कप सीरप सिंडिकेट मामले पर विपक्ष के आरोपों पर कहा कि सरकार और सरकार की एजेंसिया सजग है, जो भी दोषी हैं सबकी गिरफ्तारी हो रही है।जांच एजेंसियां जांच कर रही है उनकी जांच की ब्यापकता भी है और जो भी दोषी है, सरकार उनके खिलाफ विधि संवत कार्यवाही करेगी। बाबा का बुल्डोजर न चलने के विपक्ष के आरोपों पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जहां तक बुलडोजर का सवाल है जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही होती है। विधि संवत कार्यवाही सरकार करती है। नए प्रदेश अध्यक्ष के मामले पर महिला अध्यक्ष के नाम की कवायद पर उन्होंने कहा कि जल्दी इस पर काम चल रहा है सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा पार्टी तय करेगी सम्भावना सबके लिए बनी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story