सड़क हादसे में इकलौते बेटे की मौत, डेढ़ साल की बेटी से छिना पिता का साया

WhatsApp Channel Join Now
सड़क हादसे में इकलौते बेटे की मौत, डेढ़ साल की बेटी से छिना पिता का साया


कानपुर, 15 दिसम्बर (हि.स.)। कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना अंतर्गत एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दूसरा साथी गम्भीर रुप से घायल हो गया। मृतक युवक की डेढ़ साल की बेटी है जिसे अब पिता का साया नसीब नहीं होगा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना परिजनों को दी।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरगांव में रहने वाले महेश कुमार गुप्ता के मुताबिक परिवार में उनके अलावा उनका 21 साल का इकलौता बेटा जिसकी तीन साल पहले करिश्मा नाम की लड़की से शादी हुई थी। दोनों के बीच एक डेढ़ साल की लड़की भी है। बताया कि उनका बेटा आशीष पेशे से हलवाई का काम करता था। शनिवार को वह एक शादी समारोह में खाना बनाने गया था। देर रात वह अपने एक साथी पप्पू के साथ वापस लौट रहा था कि गल्लामंडी पहाड़पुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने बाइक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी, जिससे आशीष की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उसका साथी पप्पू गम्भीर रुप से घायल हो गया।

घटना की सूचना और पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाते हुए मृतक आशीष के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। उधर इकलौते बेटे की मौत सुनकर पिता का रो रोकर बुरा हाल है। जबकि उसकी पत्नी को इतना सदमा लगा है कि वह इस बात को मानने को ही तैयार नहीं है कि उसका सुहाग इस दुनिया में अब नही है। डेढ़ साल की बेटी भी अपनी मां और बाबा से तोतलाते हुए अपने पिता को पूछ रही है कि पापा घर कब आएंगे। एडीसीपी महेश कुमार ने रविवार को बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज ​कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story