भाई को राखी बांधने जा रही इटावा की वृद्धा को जहर खुरानी कर लूटा
फिरोजाबाद, 19 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन पर शिकोहाबाद स्थित अपने भाई को राखी बांधने जा रही एक वृद्धा को जहरखुरानी करने वालों ने विषाक्त पदार्थ खिलाकर लूट लिया। वृद्धा पुराने अस्पताल के पास अचेतावस्था में मिली। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
जनपद इटावा के महामाई निवासी वृद्धा शकुंतला देवी सोमवार को रक्षाबंधन पर्व पर राखी बांधने इटावा से शिकोहाबाद के मेला बाग स्थित अपने भाई विष्णु भगवान शर्मा के यहां आ रही थी। वृद्धा ने फोन कर बताया कि वह थोड़ी देर में शिकोहाबाद पहुँच रही है। जब वृद्धा शाम तक घर नहीं पहुंची तो भाई को चिंता हुई। उन्होंने थाने में वृद्धा के गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी। इधर भाई ने भी परिवार के साथ बहन की तलाश शुरू कर दी। परिजन महिला को खोजते हुए जब अस्पताल पहुंचे तो देखा कि महिला अस्पताल के मुख्य द्वार के पास अचेतावस्था में पड़ी है। महिला के भाई ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
वृद्धा के भाई विष्णु भगवान शर्मा ने बताया कि जहरखुरानी करने वाले उसकी बहन को कुछ नशीला पदार्थ सूंघा कर उसकी एक सोने की जंजीर, नगदी और मोबाइल ले गए हैं। घटना की सूचना पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद प्रदीप कुमार ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।