मौसम का मिजाज बदलते ही अस्पताल में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या

मौसम का मिजाज बदलते ही अस्पताल में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या
WhatsApp Channel Join Now
मौसम का मिजाज बदलते ही अस्पताल में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या


महोबा, 23 अप्रैल (हि.स.)। तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों की सेहत बिगड़ने लगी है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक गर्मी की चपेट में आ रहे हैं। बुखार के साथ पेट दर्द, दस्त और अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।

इस समय दिन में तेज धूप हो रही है और गर्म हवायें चल रही हैं। इसका असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। इससे लोग बुखार, उल्टी, दस्त और अन्य संक्रामक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। मंगलवार को जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली है।

वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉक्टर योगेंद्र राजावत ने मंगलवार को यह बताया कि गर्मी के मौसम में ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें। बाहरी खान पान पर संयम बरतें। बासी खाना न खाएं। बिना गमछा के घर से न निकलें। बच्चों का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है। फलों का सेवन करें, हरी सब्जियां खाएं। रात के समय हल्का भोजन करें।

मरीज मनोज कुमार, आशा, नित्या, मुकेश, रामकिशोर और राजू आदि ने बताया कि जिला अस्पताल स्थित ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ होने कारण डॉक्टर को दिखाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story