मौसम बदलते ही बढ़ने लगी मानसिक रोगियों की संख्या

मौसम बदलते ही बढ़ने लगी मानसिक रोगियों की संख्या
WhatsApp Channel Join Now
मौसम बदलते ही बढ़ने लगी मानसिक रोगियों की संख्या


महोबा, 12 अप्रैल (हि.स.)। गर्मी के मौसम में मानसिक रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है । जिला चिकित्सालय स्थित मनकक्ष में मानसिक रोगी पहुंच रहे हैं। साइकोलॉजिस्ट अंकिता गुप्ता की द्वारा रोगियों की काउंसलिंग की जा रही है।

शुक्रवार को जिला चिकित्सालय की मनोवैज्ञानिक डॉ अंकिता गुप्ता ने बताया कि गर्मी के मौसम में मौसम के हिसाब से मनुष्य का दिमाग बदलता रहता है । घबराहट ,उदासी ,नींद ना आना, चिड़चिड़ापन ,काम में मन ना लगना आदि मानसिक बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि मानसिक बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए 7 से 8 घंटे की नींद लेना, व्यायाम करना , भोजन में सलाद और पौष्टिक आहार लेना चाहिए। योग करने से मन शांत होता है और मानसिक रोगों से निजात मिलता है। जिला चिकित्सालय स्थित मनकक्ष में सप्ताह में सोमवार , बुधवार और शुक्रवार को मानसिक रोगियों की काउंसलिंग की जाती है । टैली मानस और हेल्पलाइन नंबर से भी मरीज की सहायता की जाती है । गर्मी के मौसम में बाइपोलर डिसऑर्डर के मरीज बढ़ जाते हैं जिसमें मनुष्य का मूड बहुत जल्दी ही चेंज होता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story