34वीं वाहिनी पीएसी के नवागत सेनानायक ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर ग्रहण किया कार्यभार
वाराणसी, 05 फरवरी (हि.स.)। रोहनिया भुल्लनपुर स्थित 34वीं वाहिनी पीएसी के नवागत सेनानायक आईपीएस पंकज कुमार पांडेय ने सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन के बाद कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण कर सेनानायक ने मातहत अफसरों से परिचय प्राप्त करने के बाद उन्हें जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। वाहिनी में आगमन पर सेनानायक का अधिकारियों व कर्मचारियों ने गर्मजोशी से अगवानी की। सेनानायक ने कार्यालय, मुख्यालय शाखा, बैंड आदि का निरीक्षण भी किया। इसके पहले निवर्तमान सेनानायक आईपीएस डॉ राजीव नारायण मिश्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति के पश्चात पीएसी सेक्टर कानपुर नगर में स्थानांतरण हो गया। इसके बाद प्रदेश शासन ने आईपीएस पंकज पांडेय को 34वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।