नये भारत का नया बजट देश के विकास मे अग्रणी : डॉ आर ए वर्मा
सुलतानपुर,01फरवरी (हि.स.)।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्तीय वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश कर दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने अंतरिम बजट की सराहना करते हुए कहा यह बजट मजबूत भविष्य की गारंटी देता है। उन्होंने कहा पिछले दस वर्षों में देश में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए और सरकार गरीबों को सशक्त बना रही है।बजट में 5 साल में 2 करोड़ लोगों के लिए नए घर बनाने,इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11. 11 लाख करोड़ खर्च करना बताता है कि देश विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ रामजी गुप्ता ने आज एक गरीब के पास भी अपना पक्का मकान है उनके घर में शौचालय है उन्हें हर महीने फ्री का राशन मिल रहा है । सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उठाया गया एक बेहतर कदम है । भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार आर्य ने बजट सराहनीय बजट बताया है। महिलाओं के लिए विशेष योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशा बहनों को आयुष्मान से जोड़े जाने की योजना सराहनीय कदम है।
विजय सिंह रघुवंशी ने बजट की तारीफ करते हुए कहा 2047 तक विकसित भारत बनाने वाला बजट है।इस बजट में 3 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनेंगी।3 प्रमुख आर्थिक रेल कॉरिडोर बनाए जाएंगे।रोजगार के लिए 55 लाख नए अवसर मिलेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।