केंद्र सरकार की नमो ड्रोन दीदी योजना किसानों के लिए बनेगी वरदान

केंद्र सरकार की नमो ड्रोन दीदी योजना किसानों के लिए बनेगी वरदान
WhatsApp Channel Join Now
केंद्र सरकार की नमो ड्रोन दीदी योजना किसानों के लिए बनेगी वरदान


जालौन, 4 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नमो ड्रोन दीदी योजना की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं समन्वयन समीक्षा समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गयी। इस योजना में 10 से 15 ग्राम पंचायतों को लेकर कलस्टर बनाये जाने हैं। जनपद में सभी विकास खण्डों में 36 कलस्टर बनाये गये हैं।

प्रत्येक कलस्टर में 01 समूह तथा उस समूह से ड्रोन दीदी का चयन किया जाना है।इस संबंध में जिलाधिकारी ने योजना के तहत समूह को 80 प्रतिशत अधिकतम 8 लाख तक की सब्सिडी पर ड्रोन उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है। 20 प्रतिशत समूह को स्वयं लगाना है। ड्रोन दीदी के चयन के उपरान्त उन्हें 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिये जाने का प्रावधान है। इस योजना के तहत अगले 04 वर्षों में 15 हजार समूहों को ड्रोन उपलब्ध कराये जाने की योजना है। ड्रोन के माध्यम से कृषि कार्य में उर्वरकों एवं कीटनाशकों का छिड़काव किया जा सकता है। कृषकों द्वारा किराये पर ड्रोन के जरिए छिड़काव कराया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story