बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या दुर्भाग्य पूर्ण : हरीश द्विवेदी

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या दुर्भाग्य पूर्ण : हरीश द्विवेदी


बस्ती, 23 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पार्टी के असम राज्य के प्रभारी हरीश द्विवेदी ने बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दीपू चंद्र दास एक साधारण मजदूर था। उसके आपसी विवाद को वहां के कट्टरपंथियों ने धार्मिक रंग देकर नृशंस हत्या कर दी। जिस तरह से मॉब लिंचिंग की गई है, उसकी पूरी दुनिया निंदा कर रही है।

पूर्व सांसद ने कहा कि बांग्लादेश जैसे कई देश आतंकवादी और कट्टरपंथी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री और वहां की सरकार से इस गंभीर विषय पर तत्काल संज्ञान लेने तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि बीते तीन-चार वर्षों में बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले हुए, हिंदुओं की दुकानों को जलाया गया और बड़ी संख्या में हिंदुओं की हत्या की गई है।

हरीश द्विवेदी ने कहा कि इन घटनाओं को लेकर पूरे भारत में भारी आक्रोश है। आज देश के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसी घटनाएं यह स्पष्ट संदेश देती हैं कि बांग्लादेश हो या पाकिस्तान, अपनी हरकतों से बाज आने वाले नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आने वाले समय में इस तरह की घटनाएं नहीं रुकीं तो निश्चित रूप से भारत भी इसका मुंहतोड़ जवाब देगा। बस्ती वासियों से भी अपील की कि यदि जिले में कहीं भी किसी भी रूप में बांग्लादेशी घुसपैठिए दिखाई दें, तो उन्हें चिन्हित कर तत्काल पुलिस को सूचना दें, ताकि उन्हें यहां से बाहर निकालने की व्यवस्था की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेंद्र तिवारी

Share this story