बांग्लादेश में दलित हिन्दू युवक की हत्या शर्मनाक : बबिता चौहान

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश में दलित हिन्दू युवक की हत्या शर्मनाक : बबिता चौहान


फिरोजाबाद, 26 दिसंबर (हि.स.)। राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा बबिता चौहान ने बांग्लादेश में हिन्दू युवक की हत्या को शर्मनाक बताया है। उन्होंने नकाब को लेकर भी कहा कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि प्रदेश में सुरक्षित वातावरण है।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा बबिता चौहान शुक्रवार को शिकोहाबाद में एटा रोड स्थित एक होटल में शिव कल्याण सेवा संस्थान (रोटी बैंक संस्था) द्वारा आयोजित जरूरतमंद, असहाय लोगों को कंबल वितरण का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुंची थी। इस दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुई। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किए जा रहे है। जिसके लिए पूरी टीम बढ़ाई की पात्र है। जरूरतमंदों को इस भीषण सर्दी से बचाव के लिए कंबल देकर राहत दी गई है।

आयोग की अध्यक्षा ने बांग्लादेश में हुई दलित हिन्दू युवक की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि भारत में भी बहुत ज्यादा बांग्लादेशी नागरिक हैं जो गैर कानूनी रूप से रह रहे हैं लेकिन कभी किसी भारतीय ने उनके साथ इस प्रकार की कोई घटना नहीं की लेकिन बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दू कानूनी रूप से वहां रह रहे है फिर भी उनके साथ इस प्रकार की घटना हुई है यह दुर्भाग्यपूर्ण है इसके लिए प्रधानमंत्री संज्ञान ले रहे हैं। उन्होंने नकाब को लेकर कहा कि जहां जरूरत नहीं है वहां नकाब नहीं होना चाहिए। वैसे भी पूरे प्रदेश में सुरक्षित वातावरण है। बाकी उनके धर्म में है यदि है तो वह बुर्का पहने नकाब लगाए। हमारे लिए सभी महिलाएं समान है।

विधान परिषद सदस्य रजनीकांत माहेश्वरी ने संस्था के कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम में अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन रघुवर दयाल गुप्ता ने की।

इस मौके पर पूर्व विधायक हरिओम यादव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजबहादुर भारद्वाज, पालिकाध्यक्ष रानी गुप्ता, ट्रस्टी राजीव अग्रवाल, ट्रस्टी डा. संजीव आहूजा, उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह, पूर्व मंत्री विवेक अग्रवाल, समाजसेवी विपिन गर्ग, सीए अंबुज सिंघल, राजकुमार अग्रवाल, संजीव शाह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story