शहर में पहली बरसात को लेकर नगर निगम हुआ अलर्ट, रात्रि में सभी जोन के अधिकारियाें ने अपने क्षेत्रों का लिया जायजा

WhatsApp Channel Join Now
शहर में पहली बरसात को लेकर नगर निगम हुआ अलर्ट, रात्रि में सभी जोन के अधिकारियाें ने अपने क्षेत्रों का लिया जायजा


शहर में पहली बरसात को लेकर नगर निगम हुआ अलर्ट, रात्रि में सभी जोन के अधिकारियाें ने अपने क्षेत्रों का लिया जायजा


कानपुर,19 जून (हि. स.)। जनपद में मानसून की पहली बरसात शुरू हो गई है। इसी क्रम में रात्रि में ही नगर निगम की टीमों ने अपने-अपने जोन क्षेत्रों में जल भराव व जल जमाव संबंधी समस्याओं का मुआयना किया। यह जानकारी गुरूवार को नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने दीं।

नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी मौके पर निकलकर जल भराव की समस्याओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्गों में जल निकासी समुचित पाई गई, कहीं भी जल भराव व जल जमाव की स्थिति नहीं हुई। इस प्रकार आवागमन सुगम व व्यवस्थित तरीके से चलता पाया गया। कर्मचारियों ने अपने-अपने वार्ड क्षेत्र के अंतर्गत बनी गलीपीटो में फंसे हुए फ्लोटिंग मटेरियल को साफ कराया।

उन्होंने बताया कि जोन चार के अंतर्गत रेव थ्री मॉल के पास तेज हवा से एक पेड़ रोड पर गिरा पाया गया। नगर निगम टीम मौके पर पहुंची। टीम द्वारा तत्काल प्रभाव से पेड़ को काटकर हटाया गया साथ ही आवागमन को सुगमता पूर्वक सुचारू कराया गया। वहीं जूही खलवा पुल पर वर्षा होने के कारण जल भराव की संभावना को देखते हुए मुख्य अभियंता एवं महाप्रबंधक जलकर द्वारा स्वयं मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान पंपिंग स्टेशन में स्थापित पंप चालू हालत में मिले। संबंधित कार्यदायी संस्था व पंप ऑपरेटर को पंपों के क्रियाशील बनाए रखने के लिए व निगरानी करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।

नगर आयुक्त ने बताया कि जोन दो जाजमऊ स्थित सरैया के पास टेनरी की दीवार टूट जाने के कारण डॉट नाला क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे जल भराव व मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन बाधित हुआ। टीम सहित मौके पर पहुंचे जोनल अभियंता जोन दो ने सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से स्थल पर बैरिकेटिंग कराई गई। साथ ही स्थल की उपयोगिता एवं जनहितकारी जुड़ाव होने के कारण नगर निगम द्वारा क्षतिग्रस्त नाले व मार्ग के मरम्मत की कार्रवाई रात्रि में ही शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story