चमारी गांव में बनेगा जिले का सबसे हाईटेक स्वास्थ्य केंद्र : उपमुख्यमंत्री

चमारी गांव में बनेगा जिले का सबसे हाईटेक स्वास्थ्य केंद्र : उपमुख्यमंत्री
WhatsApp Channel Join Now
चमारी गांव में बनेगा जिले का सबसे हाईटेक स्वास्थ्य केंद्र : उपमुख्यमंत्री


जालौन, 29 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार को जालौन पहुंचे, यहां पर वह चमारी गांव में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में शिरकत करने आए थे। इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से गांव की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। वहीं ग्राम में सबसे अत्याधुनिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाने का निर्देश भी दिए।

उल्लेखनीय है कि ग्राम चमारी में श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन का आज समापन है, जिसमें प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पहुंचे, यहां पर उन्होंने भागवत कथा के दौरान श्लोकों का श्रवण किया और वहां पर मौजूद भक्तों से संवाद भी किया।

भागवत कथा के मंच से उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि गांव की समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा। इसके साथ ही यहां के लोगों को बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए जिले का हाईटेक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाया जाएगा। इसको लेकर उन्होंने सीएमओ को निर्देशित करते हुए इस पर तुरंत कार्य प्रारंभ करने के दिशा निर्देश भी दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story