दो मार्च से शुरू होगा महीना रमजान: मौलाना खालिद रशीद
Feb 28, 2025, 22:14 IST
WhatsApp Channel
Join Now

लखनऊ, 28 फरवरी (हि.स.)। लखनऊ में इमाम ईदगाह एवं इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने शुक्रवार को रमजान माह की जानकारी साझा की। मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि मुसलमानों का पाक और मुकद्दस महीना रमजान दो मार्च से शुरू होगा। शुक्रवार को देर शाम तक मरकजी चांद कमेटी ने चांद देखने की कोशिशें की, इसके बाद चांद नहीं होने की तसदीक की। शनिवार से तरावीह की नमाज और रविवार को मुल्कभर में पहला रोजा रखा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र