लापता बालक अरबाज अली का अब तक नहीं लग सका सुराग, माता-पिता बदहवास

WhatsApp Channel Join Now
लापता बालक अरबाज अली का अब तक नहीं लग सका सुराग, माता-पिता बदहवास


गोरखपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। विगत दिनों घर से लापता हुए 10 वर्षीय बालक अरबाज अली का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। अरबाज अली पुत्र नासिर अली दिसंबर माह में रहस्यमय परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और घर में उदासी व मायूसी का माहौल बना हुआ है।

पीड़ित परिवार ने उम्मीद और आस के साथ 10 दिसंबर 2025 को रामगढ़ ताल थाना में अपने पुत्र के लापता होने की लिखित सूचना दी थी। इसके बावजूद कई दिन बीत जाने के बाद भी बालक का पता नहीं चल सका है। परिजन लगातार थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।

इस मामले को लेकर प्रेस क्लब में शुक्रवार काे पत्रकारों से वार्ता करते हुए अरबाज अली के पिता नासिर अली ने भावुक होते हुए कहा कि उनका बेटा हंसता-खेलता घर से निकला था, लेकिन न जाने कहां चला गया। उन्होंने बताया कि उन्होंने थाने में लिखित तहरीर दी, लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला है।

नासिर अली ने यह भी कहा कि वे एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और अपने बेटे की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने समाज और प्रशासन से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर किसी को भी उनका बेटा कहीं दिखाई दे या उसके बारे में कोई जानकारी मिले, तो तत्काल उन्हें सूचित करें।

लापता बालक अरबाज अली की उम्र करीब 10 वर्ष है, रंग गोरा है और लंबाई लगभग 4 फीट 5 इंच बताई जा रही है। परिजनों ने अपील की है कि जिस किसी को भी यह बच्चा मिले या उसके बारे में कोई जानकारी हो, वह मोबाइल नंबर 7393095465 पर संपर्क करे, ताकि उनके परिवार में फिर से खुशियों का माहौल लौट सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

Share this story