बरामदे में सो रहे युवक पर चाकू से हमला ,हालत गंभीर
जौनपुर,19 अक्टूबर (हि. स.)। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया बाजार में शुक्रवार की देर रात में एक युवक के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल में जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते ही वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया निवासी विष्णु चौहान पुत्र अनिरुद्ध चौहान बीती देर रात में खाना खाकर अपने बरामदे में सोया हुआ था। देर रात लगभग चार की संख्या में पहुंचे अज्ञात बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
क्षेत्राधिकारी शहर देवेश कुमार सिंह ने शनिवार काे बताया कि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है, लेकिन फिर भी पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।