जिले की प्रभारी मंत्री ने मंदिर में सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश
बदायूं,20 जनवरी हि. स.)। जिले की प्रभारी एवं यूपी सरकार की मंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने शनिवार को स्वच्छता अभियान कार्यक्रम तहत नगला पूर्वी मंदिर परिसर में स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। मंत्री ने मंदिर में लगी सभी मूर्तियों की भी साफ-सफाई की। इससे पहले बदायूं पहुंचने पर मंत्री गुलाब देवी का पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों ने स्वागत किया।
इस दौरान जिले की प्रभारी मंत्री ने कहा कि भारत वर्तमान में एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार कर रहा है। मंत्री ने आमजन से आह्वान किया कि वह भी स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ का हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आवाहन पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है और प्रदेश पर में इस कार्यक्रम में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है|
मंत्री ने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर नित्य नए आयाम छू रहा है।उन्होंने कहा कि ऐसे ही भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा। इस दौरान मंत्री गुलाब देवी ने सभी लोगों से आवाहन किया कि 22 तारीख को सभी लोग अपने घर पर राम ज्योति जलाकर दीप उत्सव मनाए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट रामजीलाल सहित तमाम भाजपा नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
हिंदुस्थान समाचार/अरविंद सिंह
/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।