प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने की गर्भवतियों की गोद भराई
- आंगनबाड़ी केंद्र गीगला पर प्रभारी मंत्री ने बच्चों के साथ मनाया पीएम का जन्मदिन
हाथरस, 17 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र गीगला पर मंगलवार काे गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने भाग लिया।
प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य, सांसद अनूप प्रधान, सदर विधायिका अंजुला माहौर, भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी, मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के साथ केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्म दिवस मनाया गया। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र पर पांच गर्भवती महिलायों की गोद भराई एवं पांच बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत का कद यकीनन काफी ऊंचा हुआ है। युवा, किसान के भविष्य को देखते हुए सरकार कई कल्याणकारी योजनाओं पर काम कर रही है। आने वाले दिनों में उनके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / MADAN MOHAN
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।