पत्नी के न आने से परेशान अधेड़ ने की खुदकुशी
बांदा, 09 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में पत्नी के न आने से परेशान अधेड़ ने कमरे के अंदर लोहे की जाल पर रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। पड़ोसियो ने शव देखा तो परिजनो को जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अतर्रा थाना क्षेत्र के राजनगर के प्रहलाद सिंह पुरवा निवासी 50 वर्षीय सुनील गुप्ता पुत्र लल्लू गुप्ता मंगलवार की सुबह अपनी 13 वर्षीय पुत्री और 7 वर्षीय पुत्र को स्कूल से छोड़ कर घर आया और कमरे के अंदर लगे लोहे के जाल मे नाइलोन की रस्सी से फांसी लगाकर खुकदकुशी कर लिया। काफी देर बाद जब वह घर के बाहर नही निकला तो मौके पर पहुंचे पड़ोसियो ने देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। मामले की जानकारी चित्रकूट में रह रहे उसे चारों भाइयों को दी। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
मृतक के बड़े भाई रामनारायन ने बताया कि सुनील हलवाई गिरी का काम करता था। उसकी पत्नी आरती 21 नवम्बर को कहीं चली गई थी। पत्नी के वापस न आने पर वह परेशान था। उसके एक बेटी एक बेटा है। वह भी बगैर मां के परेशान रहते हैं। वह बच्चे के कारण कहीं काम काज करने नहीं जा पाता था। इसी से परेशान होकर उसने यह घटना अंजाम दी। पुलिस ने घटना स्थल से शराब की शीशी बरामद किया है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पहले सुनील ने शराब पिया इसके बाद उसने यह घटना अंजाम दी।
उधर थानाध्यक्ष अतर्रा रिषी देव का कहना है कि वह घरेलू समस्या से परेशान था। उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। पत्नी के घर से चली जाने की सूचना थाने में नहीं दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

