हमीरपुर में पारा छह डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़का
-घने कोहरे की चादर में ढका शहर, लाइट जलाकर सड़कों पर रेंग रहे वाहन
हमीरपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। हमीरपुर में सोमवार को पारा छह डिग्री सेल्सियस पर आ जाने से यहां लोग कंपकंपा उठे। गलन भरी ठंड और ऊपर से कोहरे की मार से जनजीवन ही अस्तव्यस्त है। सुबह से ही पूरा शहर कोहरे की चादर में ढका है। दिन में भी वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। छह फीट की दूरी में भी कुछ भी नहीं दिख रहा था। हाइवे में भी ट्रक कोहरे की धुंध के कारण रेंगते नजर आये।
पिछले कुछ दिनों से ठंड का कहर जनपद में बरप रहा है। लेकिन सोमवार को तो ठंड ने पिछले कई सालों के रिकार्ड ही तोड़ दिये है। न्यूनतम पारा छह डिग्री सेल्सियस पर नीचे आ गया, वहीं कोहरे की धुंध छाये रहने से स्कूली वाहनों को लाइट जलाकर सड़कों पर चलना पड़ा। नगर के सार्वजनिक स्थानों पर ठंड के कारण सन्नाटा पसरा रहा। खासकर भीड़भाड़ वाले बस स्टाप में सन्नाटा पसरा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी वाहन कोहरे के कारण रेंगते नजर आये। ठंड और कोहरे के कारण जनपद के ग्रामीण इलाकों में पक्षियों के मरने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। सुमेरपुर, राठ और सरीला क्षेत्र में ठंड की वजह से तमाम पक्षियों की मौत हो गयी है। ठंड के दौर में भी कहीं अलाव जलते नहीं दिख रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।