पुलवामा के शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी: अजय राय

WhatsApp Channel Join Now
पुलवामा के शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी: अजय राय


पुलवामा के शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी: अजय राय


लखनऊ, 14 फरवरी ( हि.स.)। पुलवामा हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की शुक्रवार को छठी बरसी के मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुलवामा में हमारे जवानों की शहादत देश के लिए एक बड़ा अघात साबित हुई थी। इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी पुलवामा के कई शहीदों के मामले में आरडीएक्स कहां से आया और कौन लाया मोदी सरकार इस बात का आज तक पता नहीं लगा पाई।

श्री राय ने आगे कहा कि हम उन शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं और कांग्रेस की सरकार आने पर इस घटना की पूरी जांच कराई जायेगी। इस मौके पर मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री डॉ. सीपी राय, पूर्व विधायक संजय कपूर, डॉ. उमा शंकर पाण्डेय आदि लोगों ने भी पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story