वक्फ अधिनियम का उद्देश्य गरीबों की भलाई व दान की गई संपत्ति का सही उपयोग : प्रकाश पाल

WhatsApp Channel Join Now
वक्फ अधिनियम का उद्देश्य गरीबों की भलाई व दान की गई संपत्ति का सही उपयोग : प्रकाश पाल


कानपुर, 26अप्रैल (हि. स.)। वक्फ संशोधन विधेयक का उद्देश्य गरीबों को जमीन का लाभ पहुंचाना है, न कि उनसे छीनना। कांग्रेस और सपा जैसे दलों को इस विधेयक से परेशानी इसलिए हो रही है क्योंकि वक्फ की जमीनों पर अब तक इन राजनैतिक दलों के नेताओं ने अवैध कब्जा कर रखा है। वक्फ का मूल उद्देश्य गरीबों की भलाई के लिए दान की गई संपत्ति का उपयोग करना है, लेकिन कुछ प्रभावशाली लोगों ने इन जमीनों पर अपने होटल व महल बना लिए हैं, जिससे वे इस संशोधन से हताश और परेशान हैं तथा अनर्गल बयानबाजी कर मुस्लिम समाज को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। यह बातें शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने वक्फ सुधार जनजागरण अभियान नौबस्ता स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की कार्यशाला में कही।

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने वक्फ बोर्ड को इस देश में ऐसा कर दिया कि जिसकी भी जमीन को चाहे वक्फ बोल दे और जमीन को अपना बता दें जबकि वक्फ बोर्ड का उद्देश्य गरीबों का कल्याण करना होना चाहिए। वक्फ बोर्ड बाबर की तरह हो गया था कि जमीनों पर कब्जा कर सिर्फ अपना फायदा करो गरीब मुस्लिम समाज को भ्रमित करते रहो लाभ लेते रहो आप सभी को मुस्लिम समाज में जाना है और एक एक बात को बिंदुवार बताना है।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला में यह निर्णय लिया गया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध वर्ग की सूची तैयार करेगा तथा उन्हें वक्फ संशोधन विधेयक से भविष्य में मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही भाजपा के जनप्रतिनिधि मुस्लिम समाज में जाकर संवाद स्थापित करेंगे, बैठकें करेंगे एवं संशोधित वक्फ कानून पर विस्तृत चर्चा करेंगे। यह संपर्क एवं संवाद अभियान पांच मई तक सतत रूप से जारी रहेगा। भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण एवं वंदे मातरम गीत के साथ आरंभ हुई।

भाजपा जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण उपेंद्र पासवान ने कहा कि विपक्ष वक्फ के मुद्दे पर समाज में भ्रम फैलाने का षड्यंत्र कर रहा है। वहीं, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य फैजल सिद्दीकी ने कहा कि 2014 के चुनावों में मुस्लिम समाज को डराया गया कि यदि मोदी सरकार आई तो मुस्लिम समाज का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। एनआरसी पर भी विपक्ष ने भ्रम फैलाया कि मुस्लिमों की नागरिकता चली जाएगी, जबकि हकीकत इससे परे है। मोदी सरकार ने तीन तलाक पर कानून बना कर मुस्लिम महिलाओं को सम्मान और जीने का अधिकार दिया।

अब जब केंद्र सरकार गरीबों को वक्फ की जमीन का लाभ देने के लिए वक्फ संशोधन अधिनियम लेकर आई है, तब भी विपक्ष समाज को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है और राजनीतिक स्वार्थ साध रहा है।

बैठक में पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया,धीरेन्द्र सिंह,जितेंद्र शर्मा,विनय पटेल,शिव पूजन सविता,दिलीप सैनी, मुजाहिद हुसैन,ज़ीशान अहमद,मो. कसीम,अनुराग शर्मा,मनीष त्रिपाठी,अंशुल बाजपेई सहित इस अभियान से जुड़े सभी अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारी एवं भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष सम्मिलित हुए ।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story