अस्थि विसर्जन करने जा रही लोडर पलटी, 10 लोग घायल
जालौन, 29 जुलाई (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को अस्थि विसर्जन करने जा रही लोडर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक़, डकोर कोतवाली क्षेत्र के गोरन निवासी ज्वाला की पत्नी प्रेम कुंवर का कुछ दिन पूर्व देहांत हो गया था। आज सुबह परिजन उसकी अस्थियों को विसर्जन करने के लिए लोडर पर सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही लोडर आटा के टोल प्लाजा के पास पहुंचा और चालक ने टोल बचाने के चक्कर में लोडर को उकासा मार्ग की तरफ मोड़ दिया, जिससे लोडर पलट गया। हादसे में उसमें सवार रमेश, सिद्धार्थ, रामश्री, देवराज, हरिशचंद्र, सहित करीब दस लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।