एसी में शार्ट सर्किट से लाइब्रेरी जलकर खाक

WhatsApp Channel Join Now
एसी में शार्ट सर्किट से लाइब्रेरी जलकर खाक


लखनऊ, 13 अप्रैल (हि.स.)। इंदिरानगर इलाके में रविवार को एक लाइब्रेरी की एयरकंडीशन (एसी) में हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

इंदिरानगर नगर के अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि ​आज दोपहर को एक ब्लॉक में दूसरी मंजिल के ऊपर बनी लाइब्रेरी में आग लग गई। आग देखकर आसपास के लोगों ने जानकारी दमकल विभाग को दी। मौके पर फायर बिग्रेड की पहुंची दो गाड़ियों ने आग काे बुझाया। जांच के दौरान प्रथम दृष्टतया पता चला है कि एसी में हुए शार्ट सर्किट से आग लगी है। किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है आग से पूरी लाइब्रेरी स्वाहा हो गई है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story