वन विभाग के पिंजड़े में नहीं फंस रहा तेंदुआ, बराबर दे रहा चकमा

WhatsApp Channel Join Now
वन विभाग के पिंजड़े में नहीं फंस रहा तेंदुआ, बराबर दे रहा चकमा


कानपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के जंगलों व परिसर में बीते 11 दिनों से घूम रहा तेंदुआ अभी भी वन विभाग की पकड़ से दूर बना हुआ है। वन विभाग सीसीटीवी कैमरों के जरिए उस पर बराबर निगरानी कर रहा है और पिंजड़े भी लगाए गये हैं, लेकिन वह पिंजड़े में नहीं फंस रहा है और बराबर चकमा दे रहा है।

जंगलों से भटककर आईआईटी के जंगल व परिसर में घूम रहा तेंदुआ वन विभाग के लिए मुसीबत बना हुआ है तो वहीं परिसर में रह रहे लोग दहशत में हैं। वह लगातार वन विभाग के कर्मचारियों को धता बताने का काम कर रहा है और पिंजड़े में अभी तक नहीं फंस पा रहा है। यही नहीं वन विभाग ने पहले दो फिर दो और पिंजड़ा लगवाया। इसके साथ ही दो जगहों पर मचान भी बनवाया गया, लेकिन चालाक तेंदुआ बार बार जगह बदल रहा है और वन विभाग को सफलता नहीं मिल पा रही है।

कानपुर प्राणि उद्यान के डा. नासिर ने बताया कि इस बार तेंदुए के जो पद चिन्ह मिले हैं। उससे पता चला है कि वह धोबी घाट की तरफ गया है। वन विभाग ने जंगलों में अपने पांच कैमरे अलग-अलग दिशाओं में लगा दिए गए है। पिछले कई दिनों से तेंदुआ कैमरे में कैद नहीं हुआ है। केवल उसके पैरों के निशान ही मिल पा रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह इसी परिसर में छुपा हुआ हैं। उसे जंगल की तरफ जाने का रास्ता नहीं मिल पा रहा है।

जिला वन अधिकारी दिव्या ने मंगलवार को बताया कि तेंदुआ काफी चालाक होता है। इसलिए वो बार-बार जहां पर गाड़ी और लोगों का मूवमेंट होता है वह वहां से अपना रास्ता बदल देता है। इसलिए पिंजड़े में उसे कैद करना बड़ा मुश्किल होता दिखाई दे रहा है, फिलहाल टीम पूरी तरह से लगी हुई है और जल्द तेंदुआ पकड़ लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story