फसल का सर्वे कराने गए लेखपाल के साथ हुई मारपीट
जालौन, 25 सितंबर (हि.स.)। जालौन में एक घटना घटी, जहां फसल का सर्वे करने गए लेखपाल विनोद कुमार के साथ एक व्यक्ति ने अभद्रता और मारपीट की। यह घटना बुधवार काे तब हुई जब लेखपाल बारिश से खराब हुई फसल का सर्वे करने गांव गए थे। पीड़ित लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं, इस घटना की जानकारी देते हुए एसडीएम जालौन विनय कुमार मौर्य ने बताया कि जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अम्मरगढ़ में यह घटना घटित हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।