बुंदेलखंड की समस्याओं पर जेडीयू उपाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
बुंदेलखंड की समस्याओं पर जेडीयू उपाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री से की मुलाकात


बांदा, 6 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश जनता दल यूनाइटेड(जेडीयू) की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बुंदेलखंड प्रभारी शालिनी सिंह पटेल ने बुंदेलखंड की गंभीर सामाजिक और आर्थिक समस्याओं को लेकर दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। उन्हाेंने इस

दाैरान क्षेत्र की वास्तविक स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने मंत्रालय को संबोधित एक विस्तृत पत्र भी सौंपा, जिसमें बुंदेलखंड के गरीबों, किसानों, महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों से जुड़ी प्रमुख समस्याओं का विस्तार से उल्लेख किया गया है।

शालिनी पटेल ने शनिवार को बताया कि आज भी बुंदेलखंड में सामाजिक भेदभाव, बेरोज़गारी, पलायन, पेंशन में देरी, सूखा, फसल असफलता और सरकारी योजनाओं में व्यापक अनियमितताएं बड़ी चुनौती बनी हुई हैं। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण (पीडीएस) में कटौती, फर्जी मार्किंग, अधूरा वितरण और मशीन खराबी की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे गरीब परिवारों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

जेडीयू की प्रदेश उपाध्यक्ष ने सामाजिक न्याय मंत्रालय से भेदभाव और उत्पीड़न पर सख्त निगरानी, महिलाओं-बुजुर्गों-दिव्यांगों के लिए अधिकारिता शिविर, विशेष हेल्पलाइन और पुनर्वास केंद्रों की स्थापना की मांग की। साथ ही खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय से राशन दुकानों का ऑडिट, डोर-स्टेप डिलीवरी, सूखा प्रभावित इलाकों के लिए अतिरिक्त कोटा और भ्रष्टाचार पर कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सक्रियता से ही बुंदेलखंड के लाखों वंचित लोगों तक न्याय और राहत पहुंच सकती है और इसके लिए एक विशेष राहत एवं सामाजिक न्याय पैकेज की आवश्यकता है। केंद्रीय मंत्री ने मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

Share this story