योजनाओं की सिर्फ घोषणा ही नहीं, उसे धरातल पर उतारना केन्द्र सरकार की मंशा: अनुप्रिया पटेल
- सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास, सिर्फ नारा नहीं उद्देश्य है हमारा: नन्दगोपाल नंदी
- 42 दिनों में देश के सवा लाख गांव में पहुंची मोदी की गांरटी वाली गाड़ी
मीरजापुर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद के सिटी विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पिपराड़ाढ़ में गुरूवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल व प्रभारी मंत्री नंदगोपाल नंदी ने दीप प्रज्जवलित कर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
नरेन्द्र मोदी की ओर से भारत के प्रत्येक गांव में बैठे लाभार्थियो को विभिन्न योजनाओं से शतप्रतिशत संतृप्त करने के उद्देश्य एवं विकासशील भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूर्ण करने के लिये 15 नवम्बर से पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की मात्र घोषणा ही नहीं बल्कि धरातल पर उतारकर जो व्यक्ति जिस योजना का पात्र है उसके दरवाजे तक पहुंचाना हैं। देश की गरीब जनता की चिन्ता को कम करने तथा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक संतृप्त करने के लिये मोदी की गांरटी वाली गाड़ी देश के प्रत्येक गांव में जा रही है। 142 करोड़ की आबादी वाले देश में कुछ लोग ऐसे रह गये है जो योजनाओं का लाभ मिलने से वंचित है उन्हे शत प्रतिशत योजनाओं से लाभान्वित करना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हैं। 142 करोड़ की आबादी वाले देश में कुछ लोग ऐसे रह गये हैं जो योजनाओं का लाभ मिलने से वंचित हैं। उन्हें शतप्रतिशत योजनाओं से लाभान्वित करना विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है।
जनपद प्रभारी मंत्री नन्दगोपाल नंदी ने कहा कि देश कि जब से देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली है और जिस तरह से उन्होंने कार्य किया है पूरे विश्व में उनका नाम गौरव के साथ लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस देश में जितने भी गांव हैं, उन गांव में मोदी की गारंटी पहुंचे, उसी तरह से इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनी है। कहा कि जिसने गरीबी देखी है वही गरीबों के दर्द को समझ सकता है। प्रधानमंत्री का सपना है कि भारत के अंतिम गांव तक विकास की रोशनी एवं सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। 2047 तक भारत को विकसित भारत के रूप में बनाने का संकल्प मा0 नरेन्द्र मोदी ने लिया है। यह संकल्प तभी पूरा होगा जब देश की प्रत्येक नागरिक योजनाओं से लाभान्वित होगा। मझवा विधायक डा. विनोद बिन्द ने संचालिता योजनओं की जानकारी दी। इस अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, छानबे रिंकी कोल के आलावा जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
दो करोड़ महिला सदस्यों को दिया जायेगा ड्रोन का प्रशिक्षण
प्रभारी मंत्री नंदी ने कहा कि पूरे भारत में 10 करोड़ स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य हैं। इनमें से दो करोड़ महिला सदस्यों को ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्हें ड्रोन के माध्यम से लखपति दीदी बनाया जायेगा, जो नमो लखपति दीदी होगी। मीरजापुर की स्वंय सहायता समूह जुड़ी महिलाए प्रशिक्षण लेना चाहती हैं तो उन्हें प्रशिक्षण देते हुये स्वरोजगार बनाया जायेगा।
नये चिन्हित लाभार्थियों को मिला योजनाओं का लाभ
केन्द्रीय राज्यमंत्री व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन के नये चिन्हित लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देते हुये आवास की चाभी, आयुष्मान कार्ड व प्रमाण पत्र तथा निःशुल्क गैस चूल्हे का वितरण किया।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।